Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalG20 Summit: पीएम मोदी के नेतृत्व के कायल हुए दुनिया भर के...

G20 Summit: पीएम मोदी के नेतृत्व के कायल हुए दुनिया भर के नेता, बोले- वरदान साबित होगा यह जी20 सम्मेलन

G20 Summit: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जी20 को शानदार नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की, वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्यक्षता में तैयार हुई बुनियाद के आधार पर जी20 सहयोग मजबूत करने की अपील की. उधर तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आतिथ्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन 'हमारी दुनिया के लिए एक वरदान साबित होगा.'

नई दिल्ली. जी20 की भारत की अध्यक्षता में कई ठोस नतीजे सुनिश्चित होने के बीच दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निर्णायक नेतृत्व’, और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने के लिए उनकी सराहना की. विश्व के नेताओं ने भारत के आतिथ्य की सराहना की और सफल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. वैश्विक नेताओं ने यह उल्लेख किया कि देश के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज सभी प्रतिनिधियों के बीच जोर से सुनी गई.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक बैठक में यह कहते हुए एक सूत्र ने उद्धृत किया, ‘भारत के नेतृत्व के तहत, हमने प्रदर्शित किया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं, जब इसकी असल में ज्यादा जरूरत है. जब आप भारत मंडपम में चल रहे थे और डिस्प्ले को देखा, हम देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, डिजिटल पहल और प्रौद्योगिकी क्या कर सकते हैं– हमारे राष्ट्र के कोने-कोने में लोगों को सेवा प्रदान करना.

दुनिया के लिए वरदान साबित होगा जी20 शिखर सम्मेलन’
सूत्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान, जहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जी20 को शानदार नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की, वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्यक्षता में तैयार हुई बुनियाद के आधार पर जी20 सहयोग मजबूत करने की अपील की. उधर तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आतिथ्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन ‘हमारी दुनिया के लिए एक वरदान साबित होगा.’

अफ्रीकी संघ को जोड़ने के लिए पीएम मोदी की तारीफ
सूत्रों के मुताबिक, ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने और अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने के अहम फैसले के लिए भी कई नेताओं ने एक स्वर में मोदी की सराहना की. ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उद्धृत करते हुए एक सूत्र ने कहा, ‘अफ्रीकी संघ एक महत्वपूर्ण साझेदार है. आप (मोदी) हमें एकसाथ ला रहे हैं, हमें साथ रख रहे हैं, हमें याद दिला रहे हैं कि हम चुनौतियों से साथ मिलकर निपट सकते हैं.’ वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा, ‘इस मंच पर अफ्रीकी संघ को लाने के लिए मैं आपको (मोदी को) बधाई देती हूं.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments